फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर इलाके में एक युवती की बारात सिर्फ इसलिए वापस लौट गई क्योंकि लड़के वालों को दहेज में स्विफ्ट कार की जगह बुलेट बाइक दी जा रही थी. मनमर्जी के हिसाब से दहेज न मिलने की वजह से दुल्हा बारात वापस लेकर चला गया. जिसके बाद दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है. दरअसल लड़के वालों ने दहेज में लड़की के पिता से स्विफ्ट कार की डिमांड की थी. लेकिन लड़की वालों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है की वो कार का इंतजाम नहीं कर पाए.
हालांकि जैसे-तैसे उन्होंने बुलेट बाइक का इंतजाम कर लिया और शादी वाले दिन मंडप के पास बाइक खड़ी कर दी. शादी की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी और बारातियों के स्वागत के लिए लड़की वाले तैयार थे. बारात यूपी के अलीगढ़ से आई थी और दुल्हन के घर से कुछ ही दूरी पर रुकी हुई थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि दुल्हे ने यहां आने से पहले अपने कुछ लोगों को भेजा और ये देखने को कहा कि वहां कार खड़ी है या नहीं. दुल्हन के भाई ने बताया कि लड़के वालों की तरफ से यहां कुछ लोग आए और उन्होंने बाइक खड़ी देखी तो वो वापस चले गए.