चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बीच 26 अगस्त से हरियाणा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि सत्र कितने दिन चलेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के चलते सत्र दो या तीन दिन का ही होगा. इसका फैसला विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.
मानसून सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अधिकारियों की बैठक लेंगे और सत्र की तैयारियों पर समीक्षा करेंगे. सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सुरक्षित तौर पर सत्र की कार्यवाही सुचारू रखने को लेकर बैठक होगी.
पब्लिक और ऑफिसर गैलरी में भी बैठेंगे विधायक
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. सदन का सीटिंग प्लान पूरी तरह बदला नजर आएगा. विधायकों को ऑफिसर और पब्लिक गैलरी में भी बैठाया जाएगा, जबकि ऑफिसर ऊपर वाली गैलरी में बैठेंगे.