हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुलाम नबी आजाद ने तंवर को दिया बड़ा झटका, इलेक्शन प्लानिंग और मैनेजमेंट कमेटी रिजेक्ट - aicc

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने अशोक तंवर द्वारा बनाई गई हरियाणा इलेक्शन प्लानिंग और मैनेजमेंट कमेटी को मंजूरी नहीं दी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 7, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली/ चंडीगढ़ः प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने अशोक तंवर को बड़ा झटका दिया है. गुलाम नबी ने तंवर के इलेक्शन प्लानिंग और मैनेजमेंट कमेटी के गठन को परमिशन नहीं दी और कहा कि इस तरह की कमेटी बनाना प्रदेश कांग्रेस का काम नहीं है.

हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, देखिए रिपोर्ट

'तंवर ने बिना पूछे बनाई कमेटी'

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ये काम करती है और इस कमेटी को पार्टी का अप्रूवल नहीं है. जिसके चलते इस कमेटी को हम मंजूर नहीं करते. उन्होंने कहा कि ये कमेटी अशोक तंवर ने किसी से पूछ कर नहीं बनाई लेकिन एआईसीसी सभी से पूछ कर कमेटी गठित करती है.

'राष्ट्र के बाद होगा राज्यों पर विचार'

वहीं नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पहले राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन करेगी उसके बाद ही राज्यों को देखा जाएगा.

अशोक तंवर ने की थी घोषणा

बता दें 5 जुलाई को अशोक तंवर ने इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमेटी की घोषणा की थी. जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे दिग्गज नेताओं को शामिल होने का आमंत्रण दिया था. तंवर ने कहा था की इसके लिए उन्हें हाई कमान के अनुमति के जरूरत नहीं है और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वो ये बना सकते हैं.

Last Updated : Jul 7, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details