चंडीगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनावों में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन अब पार्टी के लिए मुसीबत बन गया है. कांग्रेस के नेता इस प्रदर्शन पर आमने-सामने हो गए हैं. दरअसल इन चुनावों में मिली हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के रणनीतिकारों पर सवाल उठाए और कहा है कि फाइव स्टार होटल में बैठकर चुनाव नहीं लड़े जाते.
गुलाब नबी आजाद की इस टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने गुलाम नबी आजाद के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि गुलाम नबी आजाद के इस बयान से उन्हें बड़ी हैरानी हुई, तकलीफ हुई और गुस्सा भी आया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर इतना सीनियर आदमी इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दे, तो उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज जो गुलाम नबी आजाद विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें इस मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे. कुलदीप बिश्नोई ने गुलाम नबी आजाद के इतिहास पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में सिर्फ तीन चुनाव जीते हैं. पांच बार गांधी परिवार ने उनको राज्यसभा के लिए नियुक्त किया है और वो अब गांधी परिवार के खिलाफ बात कर रहे हैं.