चंडीगढ़: शहर में बीती 17 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद 28 जनवरी को जनरल हाउस मीटिंग करवाई जाएगी. इसके साथ ही एमसी की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी के सदस्य का भी चुनाव किया जाएगा. जिसके लिए 23 जनवरी शाम 5 बजे तक नॉमिनेशन मांगे जाएंगे. वहीं, जनरल हाउस मीटिंग में उन्हीं कामों को एक बार फिर से तेज से करने के आदेश दिए जाएंगे इसके साथ ही नए चुने अनूप गुप्ता शहर के संबध में लिए गए कुछ नई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं.
बता दें कि 17 जनवरी को भाजपा और आप में मेयर चुनाव को लेकर बराबर की बहुमत होने के बावजूद भाजपा ने मेयर के चुनाव एक वोट से जीत लिया. मेयर चुनाव में सिर्फ 29 एमसी द्वारा ही वोट डाली गई. जबकि कांग्रेस और अकाली दल के एक पार्षद ने चुनाव बायकाट किया, जिससे भाजपा की जीत पक्की हुई. सांसद की एक वोट से भाजपा ने मेयर का चुनाव जीता है. वहीं, 28 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में पहली जनरल हाउस मीटिंग करवाई जाएगी.