हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Geetika Sharma Suicide Case: गीतिका शर्मा सुसाइड केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी - हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी

एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया है. कोर्ट ने एमडीएलआर एयरलाइंस में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को भी राहत दे दी है. (Geetika Sharma Suicide Case)

Geetika Sharma Suicide Case
गीतिका शर्मा सुसाइड केस में आज आएगा फैसला

By

Published : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 12:09 PM IST

चंडीगढ़: एयर होस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को बरी कर दिया है. गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा मुख्य आरोपी थे, जबकि उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा सह आरोपी थीं. कोर्ट ने अरुणा च्ड्ढा को भी राहत दी है. इससे पहले हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को दोषी ठहराए जाने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को फैसला टल गया था.

ये भी पढ़ें:Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ पुलिस में तैनात ASI ने की आत्महत्या, पत्नी व चचेरे भाई को ठहराया जिम्मेदार, सुसाइड नोट भी बरामद

बता दें कि गोपाल कांडा की एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम कर चुकी 23 साल की गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त, 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. इस दौरान पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. सुसाइड नोट में गीतिका ने गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद कांडा को गृह राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. गीतिका खुदकुशी मामला सामने आने के बाद गोपाल कांडा 10 से 15 दिनों तक अंडरग्राउंड भी रहे थे. लेकिन, बाद में गोपाल कांडा ने सरेंडर कर दिया. हैरानी की बात यह है कि गीतिका की खुदकुशी के करीब 6 से 7 महीने के बाद उनकी मां ने भी खुदकुशी कर ली थी. गीतिका की मां ने भी सुसाइड नोट में गोपाल कांडा का नाम लिया था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ACB की रडार पर भ्रष्ट अधिकारी, अप्रैल-मई महीने में 34 केस दर्ज, 29 ऑफिसर और सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

बता दें कि कोर्ट का फैसला गोपाल कांडा का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा. अगर कोर्ट के द्वारा गोपाल कांडा को दोषी ठहराया जाता है और 2 साल तक की सजा सुनाई जाती है तो गोपाल कांडा की विधायकी जा सकती है. गौर रहे कि गीतिका सुसाइड केस के वक्त गोपाल कांडा हरियाणा की भूपेंद्र हुड्‌डा सरकार में गृह मंत्री थे. गोपाल कांडा ने निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर भूपेंद्र हुड्‌डा सरकार को समर्थन दिया था. समर्थन के बदले में गोपाल कांडा को हुड्‌डा सरकार में गृह मंत्री का पद मिला था. बाद में उन्हें पदे से इस्तीफा देना पड़ा था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details