नई दिल्ली:हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखई दे रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर गीतिका शर्मा का परिवार सामने आया है. उनका कहना है कि बीजेपी को उसे अपने साथ नहीं रखना चाहिए. वे इस फैसले से काफी आहत हुए हैं.
बता दें कि साल 2012 में एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने भारत नगर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. गीतिका हरियाणा के तत्कालीन गृह मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी में नौकरी करती थी. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें अपनी खुदकुशी के लिए गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था.
इस केस में भारत नगर थाने में खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला भी दर्ज किया गया था और गोपाल कांडा की गिरफ्तारी भी हुई थी. एक साल से ज्यादा समय तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था. वहीं इस घटना के कुछ महीने बाद गीतिका की मां ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.