नई दिल्ली/चंडीगढ़:ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता फोगाट ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ मंगलवार को फोटो शेयर की है.
गीता ने फोटो के साथ लिखा, "हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है. अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता."
मैट पर वापसी करेंगी गीता फोगाट
रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद वो मैट पर वापसी करेंगी.
ये भी पढे़ं:- पहलवान गीता फोगाट के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की तस्वीर
अब देखना है कि गीता कितनी जल्दी मैट पर वापसी करती हैं. गीता ने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था कि वो मां बनने के बाद जल्द वापसी करना चाहेंगी.
गीता ने कहा था, "मैं वापसी करना चाहती हूं. मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं."