चंडीगढ़: भारत से बाहर भी अब गीता महोत्सव की धमक होने लगी है. मॉरीशस की तरह ही अब लंदन में भी गीता जयंती समारोह का आयोजन होगा . प्रदेश सरकार और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड इस हफ्ते बाद लंदन में गीता महोत्सव मनाने जा रहे हैं. लंदन में गीता महोत्सव के लिए भारत से 150 से अधिक का दल जाएगा. इनमें अधिकांश सदस्य जीओ गीता परिवार और स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अनुयायी हैं. सभी लोग यहां अपने खर्च पर जाएंगे. केडीबी सदस्य रविंद्र सांगवान के मुताबिक सरकार गीता के संदेशों को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
तीन दिन चलेगा महोत्सव, ये होगा शेड्यूल
- गीता महोत्सव 9 से 11 अगस्त तक चलेगा.
- शुभारंभ के मौके पर लंदन में इंग्लैंड की पार्लियामेंट में गीता सेमिनार का आयोजन होगा.
- गीता सेमिनार में इंग्लैंड के कई सांसद और बुद्धिजीवी भाग लेंगे.
- 10 को सेंट्रल लंदन में गीता, कुरुभूमि और हरियाणा पर केडीबी की तरफ से एग्जीबिशन लगाई जाएगी.
- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में सेमिनार का भी आयोजन होगा.
- 11 अगस्त को जीओ गीता परिवार की मदद से गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
सीएम व राज्यपाल रहेंगे मौजूद
- गीता महोत्सव में सीएम मनोहरलाल खट्टर 9 व 10 अगस्त को तो राज्यपाल सत्यदेव आर्य 11 अगस्त को कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
नहीं मिलेगा जाने को सरकारी खर्च