चंडीगढ़: 2 मार्च से हरियाणा विधानसभा बजट सत्र (Haryana assembly budget session) शुरू हो रहा है. इसको लेकर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक दल की बैठक बुलाई. जिसमें बजट सत्र को लेकर मुख्य मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल (geeta bhukkal congress mla jhajjar) ने कहा कि बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने रणनीति तय की है.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रमुख मुद्दा बेरोजगारी का है. प्रदेश के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकार को ही युवाओं की फिक्र ही नहीं है. हरियाणा बेरोजगारी (unemployment in Haryana) के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन चुका है. वहीं सरकार अपनी जेब भरने में लगी हुई है. पहले तो कोई भर्ती निकाली ही नहीं जाती और अगर कोई भर्ती निकाली जाती है तो वो घोटालों की भेंट चढ़ जाती है. जिससे प्रदेश का युवा नौकरी के सपने को टूटता हुआ देखता है.
प्रदेश कांग्रेस सदन में सरकार से भर्ती वालों को लेकर कड़े सवाल पूछेगी. इसके अलावा प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है. बारिश की वजह से फसलें खराब हो चुकी हैं. जो फसलें पहले खराब हुई थी सरकार ने अभी तक उनका मुआवजा किसानों को नहीं दिया है. अब गेहूं की फसल भी बारिश की भेंट चढ़ गई. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ, लेकिन सरकार को किसानों का नुकसान दिखाई नहीं देता. हरियाणा शिक्षा के मामले में पिछड़ चुका है.
एक तरफ सरकार तो बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने की बात करती है. दूसरी ओर बच्चों को अभी तक मोबाइल टेबलेट या लैपटॉप मुहैया नहीं करवाए गए हैं. जबकि सरकार घोषणा कई महीने पहले ही कर चुकी थी. अभी तक इसके लिए सिलेबस भी तैयार नहीं करवाया है. स्कूलों के अध्यापक असमंजस में है कि आखिर बच्चों को पढ़ाएं तो क्या पढ़ाएं. प्रदेश सरकार से आम आदमी त्रस्त हो चुका है. सरकार लगातार लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ाती जा रही है. हम आम आदमी से जुड़े हर मुद्दे को सदन में उठाएंगे.