चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी विधायक आमने सामने आ गए. पहले हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ विधायक असीम गोयल के बिच नोक झोक हुई. वहीं राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के साथ भी गीता भुक्कल के बीच तीखी बहस हो गई.
दरअसल बजट पर जवाब देते हुए गीता भुक्क्ल ने सरकार पर पांच साल पर शेड्यूल कास्ट कमीशन को भंग करने का आरोप लगाया तो राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने मिर्चपुर कांड याद दिलवा दिया. इस दौरान दोनों के बीच लम्बी बहस हुई. सदन की कार्यवाही के बादगीता भुक्कल ने कहा की सरकार ने शेड्यूल कास्ट कमीशन सरकार ने बनने के बाद भंग कर दिया.