हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने जीबी सिंह ढिल्लों, 'फिजिकल हियरिंग होगी प्राथमिकता' - चंडीगढ़ जीबी सिंह ढिल्लों

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जीबी सिंह ढिल्लों नए अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने 1056 वोट पाकर दयाल प्रताप रंधावा से जीत हासिल की है.

GB Singh Dhillon becomes President of Bar Association of Punjab-Haryana High Court
GB Singh Dhillon becomes President of Bar Association of Punjab-Haryana High Court

By

Published : Nov 7, 2020, 7:48 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव हो गया है. जीबी सिंह ढिल्लों नए अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने 1056 वोट पाकर दयाल प्रताप रंधावा से जीत हासिल की है. पिछली टर्म में अध्यक्ष रहे दयाल प्रताप सिंह रंधावा को 901 वोट मिले हैं. ढिल्लों सोमवार को शपथ लेंगे.

नए बने अध्यक्ष जीबी सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में फिजिकल हियरिंग करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी क्योंकि जब सारे मॉल, स्कूल और सिनेमा घर खुल चुके हैं तो फिर कोर्ट अब तक पूरी तरह से क्यों नहीं खुली है. उन्होंने कहा की शपथ लेने के बाद वे चीफ जस्टिस से मुलाकात करेंगे और फिजिकल हियरिंग के साथ सभी तरह के मामलों पर सुनवाई के लिए अपील करेंगे.

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने जीबी सिंह ढिल्लों, देखें वीडियो

ढिल्लों ने कहा कि वो 2015 में उपाध्यक्ष रह चुके हैं. तब उन्होंने केंद्र को रिप्रेजेंटेशन देकर अपील की थी कि 300 चेंबर बनाए जाएं और मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाए. हाईकोर्ट में भीड़ ना हो और उसी एजेंडे को अब आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बहुत से जूनियर वकीलों ने अपनी वकालत छोड़ दी और उन्हें वापस लाना उनकी जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें- 'उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए बीजेपी सरकार ने राम रहीम को दी गुपचुप पैरोल'

बता दें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विकास मलिक बने हैं जिनको 1077 वोट मिले हैं. 1370 वोट पाकर चंचल के सिंगला सेक्रेटरी बनी है. मनजीत कौर 1161 वोट पाकर बनी ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details