चंडीगढ़:शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के घर पर और फिर सेक्टर-9 के ठेके पर चली गोली के मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जिला अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने लॉरेंस को कोर्ट में हथकड़ी लगाकर लाने को कहा है.
लॉरेंस ने पिछले हफ्ते कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी और कहा था कि इन दोनों मामलों से उसका कोई लेना-देना नहीं है और ना ही वो इस केस में गिरफ्तार हुआ. पुलिस के मुताबिक वो आरोपियों को जानता है. इन मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने अपने बयान में कहा है कि ये काम उन्होंने लॉरेंस के कहने पर ही किया था.