हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी, चंडीगढ़ पुलिस कर सकती है पूछताछ - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी

छोटू भाट पर कोर्ट में अपने शूटरों से हमला करवाने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में न्यायालय द्वारा लॉरेंस सहित पांचों आरोपियों को चार्ज सुनाया गया.

gangster lawrence bishnoi

By

Published : Oct 4, 2019, 5:01 PM IST

चंडीगढ़: छोटू भाट पर कोर्ट में अपने शूटरों से हमला करवाने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में न्यायालय द्वारा लॉरेंस सहित पांचों आरोपियों को चार्ज सुनाया गया.

कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में किया पेश

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह अपने घेरे में लिया हुआ था और अदालत के बाहर भी कड़ी नजर रखी हुई थी. लॉरेंस बिश्नोई को राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट से मोहाली अदालत में लाया गया है. आउट साइडर्स और लॉरेंस के समर्थकों को अदालत के बाहर ही रोक दिया गया साथ ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी

ये भी जाने- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पानीपत शहर से बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज EXCLUSIVE

चंडीगढ़ पुलिस भी कर सकती है पूछताछ

बताया जा रहा है कि बदमाश सोनू शाह कत्ल मामले में चंडीगढ़ पुलिस भी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है. लॉरेंस बिश्नोई की पेशी के समय अदालत के बाहर कड़ी नजर रखी गई थी. बुधवार शाम को राजस्थान पुलिस कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर सिरसा पहुंची. पेशी के दौरान कोर्ट परिसर के चारों तरफ पुलिस कर्मचारी तैनात रहे.

इस कांड का आरोपी है लॉरेंस बिश्नोई

आपको बता दें कि दो सिंतबर 2016 को सिरसा जेल में कैद गैंगस्टर छोटू भाट की डबवाली कोर्ट में पेशी थी. कड़ी सुरक्षा में पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने लगी तो चार युवकों ने उसपर ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में छोटू भाट व पुलिस कर्मी दलबीर सिंह को गोली लगी, लेकिन दोनों की जान बच गई. हमलावर फायरिंग करके कार में सवार होकर हनुमानगढ़ सीमा में दाखिल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details