चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाली एक 26 साल की युवती से सेक्टर-39 के एक मकान में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता को दोनों युवकों ने सेक्टर 39 के एक मकान में कैद रखा था. पुलिस ने गैंगरेप के एक आरोपी परविंदर सिंह को पकड़ लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी सन्नी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी में जुटी है. युवती के साथ 4 दिन पहले गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. (Shimla Girl Gang Raped in Chandigarh) (Crime in Chandigarh)
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि वो अपनी सहेलियों के साथ मोहाली में जॉब करने के लिए आई थी. वो मोहाली में ही किराए के मकान में रहती थी. उसकी यहां सन्नी नाम के युवक के साथ दोस्ती हुई. वो 4 दिन पहले उसे घुमाने के बहाने सेक्टर 39 स्थित एक मकान में ले गया. यहां उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था. दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. दोनों युवकों ने उसे बंधक बनाकर कमरे में रख लिया था. वह किसी तरह उनके चंगुल से भागकर पुलिस थाने पहुंचीऔर शिकायत दी. (Gangrape with a girl in Chandigarh)
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की रहने वाली युवती नौकरी की वजह से मोहाली में अपनी दोस्त के साथ किराये पर रह रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सन्नी नाम के युवक से हुई. दोनों में दोस्ती हो गई. वहीं, दोस्ती के चलते युवक द्वारा चार दिन पहले घुमाने के बहाने युवती को चंडीगढ़ के सेक्टर-39 के कमरे में ठहरने के लिए बोला और लड़की को बंधक बना दिया. वहां युवक का दोस्त जिसका नाम परविंदर है वह पहले से कमरे में इंतजार कर रहा था. दोनों ने मिलकर युवती को कैद कर लिया. ऐसे में चार दिनों तक दोनों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता को बंधक बना कर कमरे में रखा गया था. आरोप है कि कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं, मौका मिलते ही पीड़िता कैद से भाग कर पुलिस थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. (gang Rape case after kidnapping in chandigarh)