हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 29 मार्च को होगी जी-20 के कृषि समूह की बैठक - एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप

चंडीगढ़ में जी 20 सम्मेलन की बैठक 29 मार्च से शुरू हो रही है. कृषि समूह का कृषि पर आधारित तीन दिवसीय सम्मेलन होगा. जिसका मुख्य कार्यक्रम 30 और 31 मार्च को होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 10:15 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बुधवार से जी 20 के कृषि समूह का कृषि पर आधारित 3 दिन का सम्मेलन हो रहा है. 29 मार्च से होने वाले इस 3 दिन के सम्मेलन में मुख्य कार्यक्रम 30 और 31 मार्च को होगा. इस 3 दिन के आयोजन को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में जी-20 की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें इस संबंध में अन्य कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की जानकारी दी गई.

इस मौके पर जी-20 के होने वाले इस कार्यक्रम के संबंधों में कृषि विभाग की जॉइंट सेक्रेटरी रितेश चौहान ने कहा कि अगले 3 दिनों में चंडीगढ़ में होटल ललित में कृषि मंत्रालय की ओर से जी-20 की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जी-20 की बैठक 2 ट्रैक पर चलती है. एक फाइनेंस ट्रैक और दूसरा शेरपा ट्रैक फाइनेंस ट्रैक के तहत एक बैठक चंडीगढ़ में पहले ही आयोजित हो चुकी है. अब शेरपा ट्रैक के तहत कृषि से संबंधित जो बैठक चंडीगढ़ में हो रही है. यानी अगले 3 दिनों में एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की जी-20 की बैठक चंडीगढ़ में होगी.

उन्होंने कहा कि कृषि समूह की जी-20 की यह दूसरी बैठक है इससे पहले इंदौर में एक दौर की बैठक हो चुकी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक के लिए 81 प्रतिनिधियों ने अपने आप को रजिस्टर करवा लिया है. जिसमें 19 मेंबर कंट्री से के साथ ही यूनाइटेड कंट्री और 10 इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन से के डेलीगेट शामिल हो रहे हैं. बैठक के दूसरे और तीसरे दिन के दौरान, सदस्य देश विज्ञप्ति का मसौदा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो चार विषयगत क्षेत्रों को संबोधित करेगा.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

खाद्य सुरक्षा और पोषण, जलवायु स्मार्ट दृष्टिकोण के साथ टिकाऊ कृषि, समावेशी कृषि मूल्य श्रृंखला और खाद्य प्रणाली, डिजिटलीकरण कृषि परिवर्तन. चर्चाओं के अलावा, प्रतिनिधियों को रॉक गार्डन में फूड फेस्टिवल, सुखना झील के भ्रमण, एक गाला डिनर और पिंजौर में यादविंद्रा गार्डन की यात्रा के माध्यम से चंडीगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव भी मिलेगा. यह आयोजन देशों के लिए एक साथ आने और कृषि और खाद्य सुरक्षा के लिए एक स्थायी भविष्य की दिशा में काम करने का एक मंच बनने का वादा करता है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमर्जी! प्रदेश सरकार ने जारी किया ये नया फरमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details