हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने पर हर जिले में होगा कार्यक्रम - बीजेपी जेजेपी एक साल कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा की मौजूदा सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 अक्तूबर को सोनीपत जिले को छोड़कर प्रदेशभर में समारोह आयोजित किए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और गठबंधन सरकार की पिछले 1 वर्ष की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा जाएगा.

functions will be organised after completion of one year on bjp-jjp alliance in haryana
हरियाणा में गठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

By

Published : Oct 26, 2020, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मौजूदा सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 अक्तूबर को सोनीपत जिले को छोड़कर प्रदेशभर में समारोह आयोजित किए जाएंगे. सोनीपत जिले की बरोदा सीट पर उप चुनाव के चलते जिले में कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री और अन्य सभी अतिथिगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियों की जानकारी के अलावा जिला स्तर पर कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी किए जाएंगे. सोनीपत को छोड़कर सभी जिलों के उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में शिलान्यास और उद्घाटनों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचकूला से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, अंबाला से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, यमुनानगर से शिक्षा मंत्री कंवरपाल, कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से सांसद नायब सैनी, करनाल से सांसद संजय भाटिया और पानीपत से खेल मंत्री संदीप सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सांसद रमेश कौशिक जींद, सांसद अरविंद शर्मा, सांसद रतन लाल कटारिया, बिजली मंत्री रणजीत सिंह समेत अन्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. गौरतलब है की अलग अलग जिलों में आयोजित इन कार्यक्रमो में मंत्री, सांसद और विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए गठबंधन सरकार की पिछले 1 वर्ष की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा जाएगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 IAS के तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details