पटना/चंडीगढ़:हरियाणा के अगवा कारोबारी को बिहार पुलिस ने पटना जंक्शन से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहृत कारोबारी के साथ उनके तीन साथी भी बदमाशों के चंगुल में फंसे थे. जैसे ही पुलिस को अगवा होने की सूचना मिली, वो तुरंत हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए कारोबारी को छुड़ाया.
साथ ही पुलिस ने इस केस में 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान 2 आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने कारोबारी के तीनों साथियों को भी छुड़ा लिया.
ऐसे रची गई अपहरण की साजिश
अगवा हुए कारोबारी ने बताया कि वो व्यापार के सिलसिले में मधुबनी जा रहे थे. जब वो लोग छपरा में रुके हुए थे उसी दौरान फेसबुक फ्रैंड हरीभूषण और मुन्ना से बात हुई. वो उन्हें अपने घर ले गए. उस समय उन्हें पता भी नहीं चला कि वे सभी अगवा हो चुके हैं. दूसरे दिन जब उन्हें खेतों के रास्ते ले जाने लगे तो बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर 1 करोड़ रुपए की डिमांड की. फिरौती की रकम नहीं देने पर सभी की किडनी निकलाकर बेचने की धमकी दी गई.
Facebook फ्रेंड ने 'फंसाया' WhatsApp ने छुड़ाया
अगवा हुए कारोबारी ने बताया कि उसने मौका देखकर ड्राइवर के WhatsApp पर फंस जाने का मैसेज छोड़ दिया. ड्राइवर ने ही फोन करके फुलवारीशरीफ पुलिस को हमारी मदद के लिए भेजा. बदमाशों के चंगुल से छूटते ही कारोबारी और उनके दोस्तों ने पटना पुलिस का शुक्रिया अदा किया.