चंडीगढ़:डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने और ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की तैनाती बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नया तरीका निकाला है. इसके तहत सरकारी कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सात साल तक सरकारी नौकरी करना जरूरी होगा. इसके लिए सरकार ने अब सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए फीस के साथ 10 लाख रुपये बॉन्ड राशि जमा करवाने का फैसला लिया है. इस बॉन्ड और फीस को मिलाकर छात्र को 4 साल में लगभग 40 लाख रुपये देने होंगे. ये राशि सरकारी नौकरी में आने वाले डॉक्टर्स से सरकार 7 साल में किश्तों द्वारा वसूलेगी.
क्या है मामला?
हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स को अभी सालाना 53 हजार रुपए फीस देनी होती थी. हॉस्टल फीस अलग होती थी. अब हरियाणा सरकार ने नोटिस दिया है कि मेडिकल कॉलेजों की सालाना फीस 53 हजार से बढ़ाकर 80 हजार और एक लाख तक की जाएगी. स्टूडेंट्स को सालाना करीब 10 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा. ये बॉन्ड हर साल जमा कराना होगा. चार साल का कोर्स पूरा होने के बाद तकरीबन 40 लाख का ये बॉन्ड नौकरी लगने पर चुकाना होगा. अगर छात्र की हरियाणा में सरकारी नौकरी लगती है तो उसे सात साल तक नौकरी करनी होगी. और ये पैसा सरकार भरेगी. लेकिन सरकानी नौकरी सात साल से पहले छोड़ने पर ये पैसा छात्र को खुद 7 साल की किस्तों में चुकाना पड़ेगा. अगर नौकरी नहीं लगती या प्राइवेट नौकरी लगती है या फिर छात्र निजी प्रैक्टिस करते हैं, तो पैसे उन्हें खुद भरना होगा.
ऐसे समझिए फीस और बॉन्ड का फंडा
एमबीबीएस: दाखिले के वक्त करीब 10 लाख रुपए का बॉन्ड देना होगा. इसमें 80 हजार रुपये की फीस होगी. हर साल फीस में 10% की बढ़ोतरी होगी. दूसरे साल भी 10 लाख का बॉन्ड देना होगा. जिसमें 88 हजार रुपये फीस के होंगे. इसी प्रकार अगले 2 साल भी 10-10 लाख का बॉन्ड देना होगा. इसमें थर्ड-ईयर की फीस 96,800 रुपये व लास्ट ईयर की फीस 1,06,480 रुपये होगी.
MBBS डिग्री | कोर्स फीस (रु. में) | बॉन्ड अमाउंट(रु. में) |
1st Year | 80,000 | 9,20,000 |
2nd Year | 88,000 | 9,12,000 |
3rd Year | 96,800 | 9,03,200 |
4th Year | 1,06,480 | 8,93,520 |
Total | 3,71,280 | 36,28,720 |
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की फीस: इस साल फर्स्ट ईयर के लिए 1.25 लाख, सेकंड ईयर के लिए 1.50 लाख व थर्ड-ईयर के लिए 1.75 लाख रुपये फीस तय की है.
सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में फीस बराबर हो जाएगी
हरियाणा के आधा दर्जन मेडिकल कालेजों से एमबीबीएस करने वालों को आने वाले वक्त में इन कालेजों वर्तमान में दी जा रही फीस से करीब 20 गुना ज्यादा फीस अदा करनी होगी. फीस बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा मेडिकल एजूकेशन एवं रिसर्च विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
इस बढ़ोतरी से सरकारी मेडिकल कालेजों की फीस और निजी कालेजों की फीस में बेहद ही मामूली अंतर रह जाएगा. हरियाणा में इस समय छह सरकारी मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं. राज्य के पास में 1400 मेडिकल की सीटें हैं. वहीं निजी क्षेत्र में गौर करें, तो इन मेडिकल कॉलेजों में कम से कम फीस दस लाख से शुरु होती है.