करनाल:बुधवार को हरियाणा में फल सब्जियों के दाम (fruits and vegetables price in haryana) जारी हो गए हैं. आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों की कीमतें कम होने से आमजन को राहत मिली है. सूबे में आलू, गोभी, जैसी सब्जियां जो पहले 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. आज हरियाणा में टमाटर के दाम 30 रुपये प्रति किलो है.
हरियाणा के कई जिलों में अबकी बार ठंड कम होने के चलते सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के चेहर खिल उठे हैं. किसानों के इस मुस्कान के पीछे सब्जियों की अच्छी पैदावार है. किसानों का मानना है कि सब्जियों में इस बार अधिक मुनाफा होगा. बात अगर मटर, ब्रोकली, बैंगन, टिंडे और गोभी की सब्जियों की करें तो इस बार भरपूर पैदावार होने की वजह से मंडी में महंगाई कम देखी जा रही है.
हरियाणा की मंडियों में आलू 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है जो पिछले हफ्ते 15 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका था. ऐसे ही पत्ता गोभी और पालक भी 15-18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जानें बुधवार को क्या रहे हरियाणा में सब्जियों के दाम
सब्जी | दाम (प्रति किलोग्राम) |
गाजर | 20 रुपये |
आलू | 10 रुपये |
टमाटर | 30 रुपये |
गोभी | 30 रुपये |
प्याज | 30 रुपये |
खीरा | 35 रुपये |
पालक | 20 रुपये |
धनिया | 30 रुपये |
मेथी | 25 रुपये |
नींबू | 30 रुपये |
अदरक | 40 रुपये |