चंडीगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
चंडीगढ़ में आज हरियाणा मॉनिटिरिंग कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृहमंत्री अनिल विज समेत राज्य के कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय
बैठक में फैसला लिया गया कि 1 मई से राज्य के सरकारी अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा, जिन लोगों ने पंजीकरण कराया है उन्हें ही वैक्सीन मिलेगी.
ये भी पढ़ें-शुक्रवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 11854 नए मरीज, 60 की मौत, यहां लीजिए अस्पताल और खाली बेड की जानकारी