चंडीगढ़:आज के दौर में लगभग सभी के पास वाहन है. इन वाहनों को चलाने के लिए ईंधन की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में हम अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए उन्हें पेट्रोल पंप लेकर जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि पेट्रोल पंप आपको पेट्रोल-डीजल के अलावा कई मुफ्त सेवाएं भी देता है. ये सेवाएं आपका अधिकार है, अगर आपको यह सुविधाएं नहीं मिलती तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. आइये आज पढ़ते हैं पेट्रोल पंप पर आम नागरिकों को मिलने वाली नि:शुल्क सेवाओं के बारे में...
दरअसल आम नागरिकों को पेट्रोल पंप पर मिलने वाली यह सेवाएं हमारा अधिकार है. ये वह शर्तें हैं जिन्हें लाइसेंस देने के दौरान लिखा जाता है. साथ ही यह भी निर्धारित किया जाता है कि अगर इन सुविधाओं का लाभ नागरिकों को नहीं मिलता तो पेट्रोल पंप धारकों का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. ऐसे में आप निसंदेह इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह सेवाएं कुछ इस प्रकार हैं:
टायरों में हवा फ्री भरवाइये
वाहनों को सड़कों पर सरपट दौड़ाने के लिए टायरों में हवा होना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर टायरों में हवा नहीं होगी तो वाहन चलाना भी मुश्किल ही साबित होगा. ऐसे में हम जब भी बाहर निकलते हैं तो वाहन के टायरों की हवा किसी पंचर की दुकान पर चेक करवाते हैं, लेकिन इसके लिए हमें कुछ राशी का भुक्तान करना होता है. ऐसे में यह सुविधा आपको पेट्रोल पंप पर बिल्कुल नि:शुल्क मिल सकती है. दरअसल अगर हम पेट्रोल पंप पर अपने वाहनों के टायरों की हवा को चेक करवाएं तो यह बिलकुल नि:शुल्क हो जाएगा, क्योंकि यह हमारा अधिकार है. इस कार्य के लिए पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति हमेशा तैनात रहता है.
नि:शुल्क साफ पीने का पानी
वाहनों में लंबे सफर के दौरान पीने का पानी बहुत जरूरी होता है. सफर में कई बार पानी खत्म हो जाता है तो कई बार हम घर से पानी साथ लाना ही भूल जाते हैं. ऐसे में बाहर हमें मिनरल वाटर की बॉटल्स खरीदनी पढ़ती है, लेकिन अगर आपके आस-पास पेट्रोल पंप मौजूद है, तब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आपको पीने का पानी मुफ्त और आसानी से मिल जाएगा. पेट्रोल पंप की शर्तों में यह लिखा गया है कि यहां जो व्यक्ति हैं, उन्हें पानी पिलाया जाए.
मुफ्त शौचालय की सुविधा
अगर आपको सफर के दौरान शौचालय का उपयोग करना हो तो इसके लिए आप पेट्रोल पंप पर जाकर मुफ्त शौचालय की सेवा का लाभ ले सकते हैं. अगर पेट्रोल पंप का मालिक आपको शौचालय उपयोग न करने दे या फिर पेट्रोल पंप पर मौजूद शौचालय गंदा रहे तो आप इसके लिए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इससे उस पेट्रोल पंप धारक का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है.
फ्री में करें फोन काॅल
कई बार लंबे सफर के वक्त हमारी मोबाइल की बैटरी डेड हो जाती है. ऐसे में अगर हमें किसी से इमरजेंसी बात करने की स्थिति आन पड़े तो हम पेट्रोल पंप पर जाकर नि:शुल्क काॅल कर सकते हैं. यह भी हमारे अधिकारों का हिस्सा हैं, जिससे पेट्रोल पंप द्वारा आम नागरिकों को मुहैया करना उनका दायित्व है.