चंडीगढ़: वर्ल्ड साइकिल डे (world bicycle day 2021) के मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों को तोहफा दिया गया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि चंडीगढ़ में जो किराये पर मिलने वाली साइकिलें ( rented bicycles chandigarh) थी उन्हें अब लोगों को मुफ्त (free cycle ride) में मुहैया करवाई जाएंगी. इसके लिए लोगों को किसी तरह का कोई भी किराया नहीं देना पड़ेगा.
बता दें कि इन साइकिलों को चलाने के लिए लोगों को मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था और उन्हें ये साइकिलें 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से दी जा रही थी, लेकिन अब ये साइकिलें लोगों को मुफ्त में मुहैया करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़िए:'सिटी ब्यूटीफुल' में स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट शुरू, अब 10 रुपये में घूम सकेंगे चंडीगढ़
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में किराये पर साइकिल देने की योजना पिछले साल शुरू की गई थी. उस वक्त चंडीगढ़ में 25 डॉकिंग स्टेशन बनाए गए थे. जहां से लोग इन साइकिलों को किराये पर ले सकते थे. तब शहर में 250 साइकिलें लोगों के लिए मंगवाई गई थी. ये साइकिलें मोबाइल ऐप के जरिए लोग ले सकते थे. अभी तक मोबाइल एप पर 45000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.