हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वर्ल्ड साइकिल डे पर खुशखबरी: अब इस शहर में फ्री चलाने को मिलेगी साइकिल - चंडीगढ़ स्मार्ट साइकिल योजना

किराये पर मिलने वाली साइकिलें अब चंडीगढ़ के लोगों को फ्री में मिल सकेगी. इसका ऐलान वर्ल्ड साइकिल डे पर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से किया गया है.

free cycle ride Chandigarh
खुशखबरी: अब चंडीगढ़ में फ्री में चलाने को मिलेगी साइकिल, जानें कैसे

By

Published : Jun 3, 2021, 4:04 PM IST

चंडीगढ़: वर्ल्ड साइकिल डे (world bicycle day 2021) के मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों को तोहफा दिया गया है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि चंडीगढ़ में जो किराये पर मिलने वाली साइकिलें ( rented bicycles chandigarh) थी उन्हें अब लोगों को मुफ्त (free cycle ride) में मुहैया करवाई जाएंगी. इसके लिए लोगों को किसी तरह का कोई भी किराया नहीं देना पड़ेगा.

बता दें कि इन साइकिलों को चलाने के लिए लोगों को मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था और उन्हें ये साइकिलें 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से दी जा रही थी, लेकिन अब ये साइकिलें लोगों को मुफ्त में मुहैया करवाई जाएंगी.

खुशखबरी: अब चंडीगढ़ में फ्री में चलाने को मिलेगी साइकिल, जानें कैसे

ये भी पढ़िए:'सिटी ब्यूटीफुल' में स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट शुरू, अब 10 रुपये में घूम सकेंगे चंडीगढ़

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में किराये पर साइकिल देने की योजना पिछले साल शुरू की गई थी. उस वक्त चंडीगढ़ में 25 डॉकिंग स्टेशन बनाए गए थे. जहां से लोग इन साइकिलों को किराये पर ले सकते थे. तब शहर में 250 साइकिलें लोगों के लिए मंगवाई गई थी. ये साइकिलें मोबाइल ऐप के जरिए लोग ले सकते थे. अभी तक मोबाइल एप पर 45000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ये भी पढ़िए:World Bicycle Day: लॉकडाउन में बढ़ा साइकिलिंग का चलन, फिट रहने के लिए साइकिल चला रहे लोग

अब ये साइकिलें मुफ्त में लोगों को दी जाएंगी. ये योजना 30 मई तक शुरू हो सकती है. योजना के पहले फेज में शहर के अंदर 60 डॉकिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें करीब 1250 साइकिल में रखी जाएंगी. इसके बाद लगातार डॉकिंग स्टेशनों और साइकिलों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इस साल के अंत तक शहर में 617 डॉकिंग स्टेशन और करीब 5000 साइकिलें रखने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद निगम में एक और घोटाला! जानें कैसे हो रही थी करोड़ों रुपयों की हेरा-फेरी

बता दें कि चंडीगढ़ साइकिल फॉर चेंज चैलेंज (cycles for change challenge) से जुड़े शहरों की सूची में आता है और यहां पर साइकिलिंग को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. चंडीगढ़ के लोग भी साइकिलों का काफी इस्तेमाल करते हैं. पिछले डेढ़ साल में चंडीगढ़ में करीब 50000 साइकिलों की बिक्री भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details