आगरा/ चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आज सुबह एक हादसे में हरियाणा के चार लोग घायल हो गए.हादसे में चारों पर्यटक ताज महल देखकर फरीदाबाद लौट रहे थे. जैसे ही पर्यटकों की कार आगरा नोएडा एक्सप्रेस वे (Agra Noida Expressway) खंदौली टोल प्लाजा के पास पहुंची तो सांड से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सांड से टकराने के बाद एक्सप्रेस वे पर कई बार पलटी खा गई. सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों राहगीरों की मदद से घायलों को कार से वाहर निकाला गया.
ताजमहल देखकर फरीदाबाद लौट रहे लोगों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चार लोग घायल - फरीदाबाद लौट रहे लोगों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
आगरा से ताजमहल देखकर फरीदाबाद लौट रहे चार लोग एक दुर्घटना में घायल हो (Road Accident In Agra) गए. हादसा आगरा नोएडा एक्सप्रेस वे खंदौली टोल प्लाजा के पास हुआ. जैसे ही कार सवार लोग टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी उनकी कार एक सांड से टकरा गई जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए.
फरीदाबाद हरियाणा निवासी गौरव कुमार ने बताया कि वह परिवार सदस्य के नवनीत, पूजा, क्रतिका सहित चार लोगों के साथ बुधवार को आगरा ताज महल देखने आये थे. शाम को अपनी वैगनआर कार से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते फरीदाबाद जा रहे थे. खंदौली टोल प्लाजा के पास अंधेरे मे खडे सांड से कार टकरा गई. हादसा इतना भीषण था की टक्कर के बाद कई पलटे खा गई जिसमे चारों लोग घायल हो गए. एक्सप्रेस वे कर्मियो ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. वही परिवार के अन्य परिजनों को सूचना दी गई. देर रात अन्य परिजन भी आगरा पहुंच गए थे.