चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. चंडीगढ़ में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज चंडीगढ़ से 4 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 बापूधाम से और एक केस मलोया से सामने आया है.
चंडीगढ़ से आज सामने आए कोरोना के 4 केस, 3 बापूधाम से - चंडीगढ़ कोरोना अपडेट
09:57 May 08
चंडीगढ़ से 4 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 3 बापूधाम के रहने वाले हैं. अब चंडीगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 146 हो गई है.
4 नए कोरोना के मरीज सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 146 हो गई है, जिनमें से 85 बापूधाम से है.
ये भी पढ़िए:किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
गौरतलब है कि बापूधाम में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बापूधाम से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की नींद उड़ गई है. तमाम कोशिशों के बावजूद प्रशासन बापूधाम में संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. यही वजह है कि यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. आज सामने आए 4 केसों में से भी 3 केस बापूधाम से ही है.