चंडीगढ़: गुरुवार सुबह जहां हरियाणा मंत्रिमंडल के लिए 10 मंत्रियों और राज्यमंत्रियों ने शपथ ली. वहीं शाम होते-होते बीजेपी-जेजेपी सरकार ने अपने 10 मंत्रियों-राज्य मंत्रियों को उनके मंत्रालय बांट दिए. इस बार अंबाला कैंट के विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को गृह मंत्रालय सौंपा गया है. जबकि पिछली सरकार में विधानसभा स्पीकर रहे कंवरपाल गुर्जर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.
4 जाट चेहरों को मिली हरियाणा कैबिनेट में जगह
जिन 10 मंत्रियों और राज्यमंत्रियों को मनोहर कैबिनेट में जगह मिली है. वो अलग-अलग समुदाय से आते हैं. ऐसा करके बीजेपी-जेजेपी ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है. इस बार सबसे ज्यादा 4 जाट विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, रणजीत सिंह, जेपी दलाल और कमलेश ढांडा वो जाट नेता हैं. जिन्हें मंत्री बनाया गया है.
मनोहर कैबिनेट में ये नेता भी शामिल
इसके अलावा ब्राह्मण समुदाय से मूलचंद शर्मा और पंजाबी समुदाय से सीएम मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वहीं गुर्जर समुदाय से कंवरपाल गुर्जर और अनुसूचित जाति के कोटे से डॉ. बनवारी लाल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.