ढ़ाका: पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद अब बांग्लादेश में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. यहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के मंदिरों को निशाना (Hindu Temples Vandalized) बनाया गया है. कुछ कट्टरपंथियों ने चार मंदिरों में तोड़फोड़ की साथ ही अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के घरों और उनकी दुकानों को निशाना बनाया गया है. जानकारी के अनुसार यह घटना बांग्लादेश के खुलना जिले की है. यहां के रूपशा उपजिला के शियाली गांव में चार मंदिरों की कई मूर्तियां तोड़ी गईं.
इसके साथ अल्पसंख्यक हिंदुओं की 6 दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां पुलिस में शिकायत के बाद रविवार के दिन 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव हो गया. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस जाब्ता शियाली गांव में तैनात किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि विवाद तब हुआ जब अल्पसंख्यक हिंदू यहां एक धार्मिक यात्रा निकाल रहे थे.