रोहतक:लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने चंडीगढ़ और एसवाईएल नहर के मुद्दे (Chandigarh and SYL Issue) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि अब केजरीवाल हरियाणा में आकर यहां की जनता को क्या जवाब देंगे. उन्होंने तो यह भी आशंका जताई कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान या अरविंद केजरीवाल ने दोबारा चंडीगढ़ व एसवाईएल नहर जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बोला तो हरियाणा-पंजाब में तोड़फोड़ हो सकती है.
राजकुमार सैनी मंगलवार को रोहतक में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने पंजाब विधानसभा में चंडीगढ़ के संबंध में पारित प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इसे भगवंत मान की कॉमेडी करार दिया. उन्होंने कहा कि वे पहले भी भगवंत मान की कॉमेडी देख चुके हैं. इसलिए उन्हें ध्यानपूर्वक कुछ बोलना चाहिए. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष ने चंडीगढ़ के मुद्दे पर कहा कि अनावश्यक खर्च बढाने की बजाय जो व्यवस्था फिलहाल चल रही है वह चलती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी जैसे कई महत्वपूर्ण विषय हैं. ऐसे में उन पर ध्यान देने की जरूरत है.
राजकुमार सैनी ने केजरीवाल और भगवंत मान को दी सलाह, चंडीगढ़ और SYL जैसे महत्वपूर्ण विषय से रहें दूर, नहीं तो... राजकुमार सैनी ने हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने खास तौर पर जी-23 और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र किया साथ ही उन्होंने माना कि हरियाणा में हुड्डा परिवार के पास कांग्रेस की कमान आने से पार्टी को जरूर ऑक्सीजन मिल जाएगी अन्यथा यह पार्टी कोमा में चली गई है. उन्होंने कहा कि अंदरूनी तौर पर लोग महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी से नाराज हैं. वहीं जिन नेताओं को किसी भी पार्टी में कोई पूछता नहीं है, वे सब आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं.
पूर्व सांसद सैनी ने हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए को खत्म किए जाने पर हरियाणा सरकार की आलोचना की. सैनी ने कहा कि 134 ए को बहाल करने चाहिए. इसके अलावा उन्होंने शासन और प्रशासन में सभी वर्गों की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात भी कही है. इसके साथ ही सैनी ने लोगों से अपील की कि खैरात लेने की बजाय अपने हक के लिए लड़ना सीखें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP