नई दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. टिकटों को लेकर अभी भी नेताओं का दल-बदल अभियान जोरों पर है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कैलाशो सैनी ने बुधवार को कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है. दिल्ली में बीजेपी की बैठक के बाद कैलाशो सैनी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वहीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के आज बीजेपी में शामिल होने के संकेत हैं. योगश्वर ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
बराला की मौजूदगी में ली सदस्यता
कैलाशो सैनी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने को यह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के लिए कड़ा झटका माना जा रहा है. कैलाशो सैनी को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल कराया.
योगेश्वर भी थामेंगे कमल!
अंतरराष्ट्रीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त के आज बीजेपी में शामिल होने के संकेत हैं. योगश्वर ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर सुभाष बराला ने कहा कि हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है कि विधायक बनकर जनता की सेवा की जाए. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त भी जनता की सेवा करना चाहते हैं और उन्होंने डीएसपी के पद से इस्तीफा दे दिया है और वो जल्द ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.