चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आखिरकार हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन का चुनाव कर ही दिया है. पूर्व विधायक राजदीप फोगाट को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. राजदीप साल 2014 में दादरी से विधायक बने थे. इसके लिए हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं.
चेयरमैन बनने के बाद राजदीप फोगाट ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग को इस पद के लिए चुना था, लेकिन कृषि कानून के विरोध के चलते उन्होंने इस पद को अस्वीकार कर दिया था.