हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुछ मूंछ कटे, कुछ पूंछ कटे लोगों की पहचान कर देश से निकालने की जरूरत है: सुमन दहिया - सुमन दहिया का बयान

बीजेपी नेता और हरियाणा महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष सुमन दहिया ने सीएए के समर्थन में कई आपत्ति जनक बयान दिए हैं. जिस पर विपक्ष बीजेपी की शैली पर सवाल खड़े कर सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

former haryana women council wise president
सुमन दहिया, पूर्व महिला आयोग उपाध्यक्ष

By

Published : Jan 14, 2020, 4:22 PM IST

चंडीगढ़: सीएए को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शनों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रांत में हुए फ्रंट फुट में आते हुए जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं, लेकिन इसी बीच हरियाणा भाजपा की नेत्री सुमन दहिया ने कई बड़े बयान देकर विपक्षी पार्टियों समेत सीएए का विरोध कर रहे और आजादी के नारे लगाने वाले पर बड़ा निशाना साधा है.

सुमन दहिया के बयानों में दिखी तल्खी!
चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं हरियाणा महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष सुमन दहिया आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि सीएएए पर कुछ लोग बेवजह विरोध कर रहे हैं और देश में हिंसा फैला रहे हैं. सुमन दहिया ने कहा कि हमें जानने की जरूरत है कि कितने लोग बाहर से आकर देश में रह रहे हैं और ऐसे लोगों की पहचान होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कहीं बाहर से आए लोग देश को दहलाने का काम करते हैं बम ब्लास्ट समेत बच्चों तक को निशाना बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि देश में बम फोड़े जाते हैं ऐसे में घुसपैठियों की पहचान होनी जरूरी है.

सीएए के समर्थन में सुमन दहिया ने दिया आपत्तिजनक बयान, वीडियो देखें

ओवैसी पर साधा निशाना
इसी बीच उन्होंने कहा कि, ''हमें पहचानने की जरूरत है हमने सांप के बच्चे पाल रखे हैं. जिन्हे दूध पिला रहे हैं. इन लोगों को पार्सल करके बाहर भेजने की जरूरत है.'' इससे आगे बढ़ते हुए उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधा और कहा कि, ''ओवैसी जैसे लोग अपने बयानों से अराजकता फैलाने का काम करते हैं, कैसे मूंछ कटे और पूंछ कटे लोगों को पहचान कर देश से बाहर भेजने की जरूरत है.''

'कुछ लोगों का मानसिक स्तर सही नहीं है'
उन्होंने कहा कि हमारे देश के कई संस्थान अड्डे बन चुके है जहां से कभी आजादी तो कभी पाकिस्तान-पाकिस्तान की आवाजें आती है. आजादी के नारे लगाने वालो को आजाद करने की जरूरत है ऐसे लोगो का मानसिक स्तर ठीक नहीं है. उन्हें आगरा भेजने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़िए- शिक्षा में सुधार पर होगा हरियाणा सरकार का जोर, नए पाठ्यक्रम जोड़ने पर भी हो रहा विचार

गौरतलब है कि सुमन दहिया की तरफ से दिये गए बयानों पर आने वाले समय में भाजपा घिर सकती है. सुमन दहिया के बयानों को विपक्षी पार्टियां कैसे देखती है ये देखना होगा. हालांकि देश से बाहर भेजने का उनका बयान भजापा की देश से किसी को नही निकालने के बयानों के खिलाफ विपक्ष ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details