चंडीगढ़: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की पूर्व डीजी सोनिया त्रिखा खुल्लर ने आज हरियाणा लोकसेवा आयोग (HPSC) की सदस्य ब गई हैं. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोनिया त्रिखा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे.
कौन हैं सोनिया त्रिखा?: बता दें कि सोनिया त्रिखा खुल्लर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की पत्नी हैं. कुछ दिनों से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से विवाद के कारण डॉ. सोनिया त्रिखा को सोमवार, 11 दिसंबर को प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक पद से VRS लेना पड़ा था. सोनिया त्रिखा के वीआरएस लेते ही उन्हें HPSC मेंबर बनाने का ऐलान किया गया.
प्रदेश सरकार के इस फैसले से एक और जहां सीएम मनोहर लाल ने अनिल विज की नाराजगी को दूर कर दिया है. वहीं, इस फैसले से सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को भी खुश करने का प्रयास किया गया है. बता दें कि राजेश खुल्लर सीएम मनोहर लाल के भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं. राजेश खुल्लर सीएमओ के सबसे ताकतवर अधिकारी माने जाते हैं.