चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. ओपी चौटाला ने अपनी अर्जी में पैरोल बढ़ाने की मांग की है. ओपी चौटाला अपनी स्वर्गवासी पत्नी के धार्मिक कार्यक्रम को करने के लिए कोर्ट से पैरोल बढ़ाने की मांग की है, जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई की और दो हफ्ते की पैरोल बढ़ा दी.
कल है इनेलो की कैथल में रैली
इनेलो की बुधवार को कैथल में ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह के लिए एनडीए में पार्टी के साथी रहे एवं पूर्व में इस कार्यक्रम में शिरकत करते रहे दूसरे राज्यों के कई सीनियर नेताओं को भी न्यौता दिया गया है. इनमें कई वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री शामिल हैं.
पत्नी के निधन के बाद मिली थी पैरोल
बता दें कि धर्मपत्नी स्नेहलता की मौत के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को दो हफ्तों की पैरोल मिली थी. जिसके बाद चौटाला ने पैरोल अवधि चार सप्ताह बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी. ओम प्रकाश चौटाला ने पत्नी स्नेहलता के निधन के बाद धार्मिक रीति रिवाज पूरा करने के लिए पैरोल की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था. न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने ओपी चौटाला की अर्जी पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर 26 अगस्त तक जवाब मांगा था.