चंडीगढ़:नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने बरोदा उपचुनाव, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, प्रदेश में क्राइम का ग्राफ जैसे तमाम मुद्दों पर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें आज पांच C का मुकाबला करना है, वो है कोरोना, क्राइम, चीन, कासटिज्म और करप्शन.
ऐसा लगता है सरकार ही नहीं है: हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, किसानों के मुद्दों पर और पीटीआई शिक्षकों के मुद्दे पर भी घेरा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पीटीआई भर्ती मामले में सरकार ने उनको रोजगार से हटा दिया. उन्होंने कहा कि एक लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली पड़े हैं. प्रदेश में जेबीटी के भी पद खाली पड़े हुए हैं सरकार भर्ती नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ही नहीं है.
पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार पर कटाक्ष
उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल का मूल्य बढ़ा दिया गया है, केंद्र ने बढ़ाया है तो राज्य को टैक्स कम कर जनता को राहत देनी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया. प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से जिक्र किया, तो उनका कहना है कि कोरोना से लड़ाई के लिए लिया जाता है हम सवाल नहीं उठाएंगे. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि आज प्रदेश पर दो लाख करोड़ से ऊपर कर्ज हो गया है, उन्होंने सवाल किया कि पैसा कहां गया.
किसानों के मुद्दे पर सरकार पर वार