चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में गतिविधियां तेज होने लगी है. चंडीगढ़ में आज हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात और जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में फिर से देश और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.
इस दौरान बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2019 के नतीजे के बाद जो स्थिति बनी उसमें गठबंधन हुआ था. बीजेपी को पूर्ण बहुतम मिलता तो इस गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन, अब मनोहर लाल के नेतृत्व में मजबूत सरकार चल रही है. एक स्थायी सरकार देने के लिए गठबंधन चलाया जा रहा है. यह गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा. 2024 में हम होंगे, कौन होंगे, इस बारे भविष्यवाणी नहीं करना चाहता.
उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला हरियाणा के वरिष्ठ नेता हैं, उनकी किसी भी बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए. वह इस बात को मानते हैं कि बीजेपी का मुकाबला अकेले करना संभव नहीं होगा. ओपी चौटाला को हरियाणा में घूमकर यह बात समझ आ गयी है कि अकेले बीजेपी से लड़ना कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के बस की बात नहीं है. इसलिए वे अन्य दलों के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं.
सोनीपत में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित संविधान बचाओ रैली पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के इतिहास में अपने काले अध्याय पर पश्चाताप करना चाहती है तो उन्हें संविधान निर्माता से माफी मांगनी चाहिए. देश में अकारण इमरजेंसी लगाने का जो काम किया, उसके लिए माफी मांगनी चाहिए. देश के बाहर जाकर देश के खिलाफ बोलना इन सब के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि, मुझे खुशी है कि आज भारतवर्ष के नेतृत्व गरीब परिवार से आने वाले पीएम मोदी के हाथ में है. पिछले 9 वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार कई विकास की योजनाएं लेकर आई ताकि गरीब व्यक्ति को आगे लाया जा सके. बिजली की सुचारू व्यवस्था, नल से जल तक ऐसी तमाम योजनाएं लाकर हर वर्ग के कल्याण को लेकर कार्य किये हैं.