हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर चंडीगढ़ सांसद किरण खेर ने शोक जताया

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनको बीते 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने उनके निधन पर शोक जताया है.

चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया

By

Published : Aug 24, 2019, 5:04 PM IST

चंडीगढ़:पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. अरुण जेटली ने दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया.

चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया

किरण खेर ने कहा कि इससे पहले सुषमा स्वराज का निधन हुआ था. दोनों नेताओं का बीजेपी के उत्थान में बड़ा योगदान रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी पूरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है. ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति दे और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए अरुण जेटली की जीवन यात्रा

बता दें कि अपने खराब स्वास्थ्य के कारण ही जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. पिछले साल 14 मई को एम्स में उनका ऑपरेशन हुआ था और उस वक्त उनकी जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. शनिवार को लम्बी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details