चंडीगढ़:पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. अरुण जेटली ने दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने जेटली के निधन पर दुख जाहिर किया.
किरण खेर ने कहा कि इससे पहले सुषमा स्वराज का निधन हुआ था. दोनों नेताओं का बीजेपी के उत्थान में बड़ा योगदान रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी पूरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है. ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति दे और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.