नई दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी रहे अशोक तंवर ने नई सियासी पारी का ऐलान कर दिया है. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक तंवर ने 'अपना भारत मोर्चा' के नाम से संगठन लॉन्च किया है. अशोक तंवर ने लॉन्चिंग के दौरान कहा कि ये मोर्चा विचारधाराओं के उत्पीड़न और आधुनिक राजनीतिक ढांचे की उदासीनता के खिलाफ एक आंदोलन है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने लॉन्च किया 'अपना भारत मोर्चा' - ashok tanwar haryana
13:40 February 25
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक तंवर ने 'अपना भारत मोर्चा' के नाम से संगठन लॉन्च किया है. 'अपना भारत मोर्चा' का ऐलान अशोक तंवर ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किया.
बीजेपी और कांग्रेस के सामने नई चुनौती
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में फिलहाल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी जेजेपी के समर्थन से राज्य में शासन कर रही है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अशोक तंवर की नजर उन मतदाताओं पर होगी जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों की विचारधाराओं से सहमत नहीं हैं. चूंकि अशोक तंवर दलित समाज से आते हैं, ऐसे में उनकी कोशिश ये भी होगी की दलित मतदाताओं को साथ लेकर चला जाए.
ये भी पढे़ं-सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 30 ठिकानों पर आईटी का छापा