चंडीगढ़: पूर्व सीएम हुड्डा ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष को लेकर स्थिति को साफ किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक इसी हफ्ते चंडीगढ़ में होगी.
खबर है कि कांग्रेस आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर मुहर लगा दी है. इसी हफ्ते चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिर्फ औपचारिकताएं पूरी होंगी और फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस विधायक दल का नेता बनने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे.
जल्द होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड: देश के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 11 शहर
बीजेपी का सीएम और जेजेपी का डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिली, लेकिन बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया और जादुई आंकड़े को पार कर लिया. वहीं दिवाली पर मनोहर लाल खट्टर ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली और दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे
बीजेपी ने हरियाणा में कुल 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपना परचम लहराया है. जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीती हैं. वहीं एक सीट इनेलो से अभय चौटाला और 1 सीट सिरसा से हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीती है. बाकी 7 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.