चंडीगढ़: हरियाणा बाल विकास कल्याण के पूर्व मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 3 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा रखा. इस दौरान कृष्ण ढुल ने बताया कि उनके मानद महासचिव बनने के समय हरियाणा बाल विकास परिषद का बजट 8 करोड़ था जो बढ़कर 25 करोड़ हो गया है.
वहीं कोरोना के चलते 15 करोड़ का बजट नहीं मिला था जो अब पास हो चुका है और अब एक साथ 40 करोड़ रुपये बाल विकास परिषद के खाते में पहुंचेंगे. कृष्ण ढुल ने बताया कि जब उन्होंने परिषद के मानद महासचिव का कार्यभार संभाला तो परिषद के हालात खराब थे. करीब डेढ़ साल से स्टाफ को वेतन नहीं मिला था.
कृष्ण ढुल ने बताया कि उनके समय में 12 नए बाल भवन बने हैं. जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो 46 बाल भवन थे. गुरुग्राम में देश का सबसे बड़ा बाल भवन बना है. उसके अलावा रोहतक, फिरोजपुर झिरका, नरवाना, नूंह समेत कई जगह भवन तैयार हुए. साथ ही 116 चाइल्ड गाइडेंस सेंटर शुरू कर चुके हैं जिसमे 1 लाख से अधिक बच्चों की काउंसलिंग हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:किसानों के विरोध के चलते दो घंटे हिसार एयरपोर्ट पर फंसे दुष्यंत चौटाला, एयरलिफ्ट कर पहुंचाए गए लघु सचिवालय