चंडीगढ़:हरियाणा सरकार को लगातार नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध झेलना पड़ रहा है. जहां कई किसान संगठन नए कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, वहीं विपक्षी पार्टियां भी लगातार सरकार को किसान विरोधी होने का आरोप लगा रही है. इसी बीच अब बीजेपी के ही पूर्व विधायक और सीपीएस रहे श्याम सिंह राणा ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर सरकार को झटका दे दिया हैं.
कृषि कानून के विरोध में दिया इस्तीफा
श्याम सिंह राणा ने इस इस्तीफे की वजह कृषि कानूनों को बताया है. उन्होंने जानकारी दी है कि वो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को अपना इस्तीफा भेज चुके हैं. ऐसे में अब बीजेपी हरियाणा को भी झटका लगा है, क्योंकि बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है. श्याम सिंह राणा ने कहा की है वह किसान हैं और हमेशा किसानों के साथ हैं कृषि अध्यादेश किसानों के खिलाफ हैं जिसके चलते ही वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.
जल्द दूसरी पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं श्याम सिंह राणा