चंडीगढ़:हरियाणा के फरीदाबाद में छात्रा की हत्या के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. वहीं इसी बीच हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दावा किया है कि लव जिहाद इस समय हिंदुस्तान में बड़ा चिंताजनक षड्यंत्र चल रहा है. रामबिलास शर्मा कहना है कि वह व्यक्तिगत तौर पर बहुत सी ऐसी बातों को जानते हैं.
चुनाव के बाद हिंदू संगठनों के साथ होगी बात
शर्मा ने कहा कि हिंदू इस समय लव जिहाद बात से बहुत ताकत से संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की घटना सही मायने में चिंताजनक है और इसको लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत होती रहती है. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री से एक कार्यक्रम विभिन्न संगठनों के साथ फरीदाबाद या गुरुग्राम में करने का आग्रह किया गया है ताकि सभी संगठनों से मिलकर इस मुद्दे पर गंभीर चिंता करें.
निकिता हत्याकांड में लव जिहाद एंगल पर बोले रामबिलास शर्मा, देखिए वीडियो गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड: बल्लभगढ़ में फिर बलि चढ़ी एक बेटी, देखिए दिल दहला देने वाली पूरी वारदात