हरियाणा

haryana

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर दिल्ली में हलचलें तेज, रेस में सबसे आगे है इस पूर्व विधायक का नाम

By

Published : Apr 27, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 1:23 PM IST

हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष ( (haryana congress new president) को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व विधायक उदय भान को दिल्ली बुलाया गया है. उदय भान अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं.

NEW CONGRESS PRESIDENT IN HARYANA
पूर्व विधायक उदयभान

चंडीगढ़:दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व विधायक उदय भान का नाम आगे चल रहा है. उदय भान अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उदयभान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है.

खबर है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ही पार्टी हाईकमान को उनका नाम सुझाया था. उदय भान और हुड्डा बुधवार दोपहर पलवल भी जाएंगे. माना जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा थोड़ी ही देर में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. फिलहाल दीपेंद्र हुड्डा अभी अपने दिल्ली आवास पर मौजूद हैं. दीपेंद्र हुड्डा के साथ उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी दिल्ली में मौजूद हैं.

उदय भान देश की 'आया राम, गया राम' राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के बेटे हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे.

बता दें कि बीते मंगलवार को ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. इसके अलावा बीते मंगलवार को ही कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई मीडिया के सामने जब आए तो वो काफी खुश नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में जल्द हो सकता है नए कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान, बड़े नेताओं की दिल्ली दौड़ जारी

जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष बना सकती है या फिर नेता प्रतिपक्ष, लेकिन असल में पार्टी के अंदर क्या चल रहा है? इसका खुलासा तो तब होगा जब पार्टी नए अध्यक्ष का नाम घोषित करेगी. मीडिया से बात करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनकी मुलाकात काफी अच्छे माहौल में हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे पूरी बातचीत और प्रक्रिया से खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी रणनीति को लेकर बहुत जल्दी फैसला लेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 27, 2022, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details