चंडीगढ़:दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व विधायक उदय भान का नाम आगे चल रहा है. उदय भान अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उदयभान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है.
खबर है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ही पार्टी हाईकमान को उनका नाम सुझाया था. उदय भान और हुड्डा बुधवार दोपहर पलवल भी जाएंगे. माना जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा थोड़ी ही देर में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. फिलहाल दीपेंद्र हुड्डा अभी अपने दिल्ली आवास पर मौजूद हैं. दीपेंद्र हुड्डा के साथ उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी दिल्ली में मौजूद हैं.
उदय भान देश की 'आया राम, गया राम' राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के बेटे हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे.