चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में घने कोहरे की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर तक कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया था. 28 दिसंबर के बाद हरियाणा में 31 दिसंबर तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिसंबर को पूरे हरियाणा में कोहरे का रेड अलर्ट रहेगा.
इस दौरान चंडीगढ़ मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. विभाग ने इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी. इसके अलावा चंडीगढ़ मौसम विभाग ने वाहन चालकों के लिए भी एडवाइजरी जारी है. जिसमें कहा गया है कि 'विजिबिलिटी कम होने की वजह से बहुत कठिन ड्राइविंग स्थिति होने की संभावना है. अत्यधिक सावधानी के साथ गाड़ी चलाने का सुझाव दिया जाता है'.