चंडीगढ़:उत्तर भारत में दिसंबर खत्म होते-होते घने कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. जिसके चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. गुरुवार को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें देरी से पहुंची. कोहरे के कारण दिल्ली की उड़ानों को रद्द करना पड़ा. चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा आने वाले 48 घंटे में एक बार फिर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
हरियाणा में कोहरे का अलर्ट:मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के फिरोजपुर झिरका, न्यू पलवल, बल्लभगढ़, सुहाना, गुरुग्राम, भिवानी, तोशाम बाबुल, रेवाड़ी, रोहतक, शिवानी, हिसार, आदमपुर, पानीपत कैथल, नरवाना सिरसा टोहाना जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कोहरे ने बढ़ाई टेंशन: जानकारी के मुताबिक कोहरे की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ सड़क सुरक्षा समिति ने निवासियों की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय पर जोर दिया है. इसके चलते बीते दिन एक बैठक के दौरान पुलिस सहायता भूतों की स्थापना और पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा के मौजूदा मिड ब्लॉक पैदल यात्री क्रॉसिंग में सुधार को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
उड़ानों पर कोहरे का अटैक: बता दें कि हैदराबाद के लिए उड़ने वाली उड़ान शाम 6.20 पर थी लेकिन अब शाम 7.54 पर रवाना हुई. यू के 688 (दिल्ली) जिसका समय 6.55 के पास था अब उसका समय शाम 7.42 का रखा गया. वहीं, लखनऊ की फ्लाइट 6E146 7.10 पर उड़ने वाली थी वह 8.13 पर रवाना हुई.
दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स रद्द: इसके अलावा, चंडीगढ़ पहुंचने वाली उड़ानों में 6E242 जो पुणे से पहुंचने वाली थी उसे दिल्ली डायवर्ट किया गया. 6E6633 बेंगलुरु से आने आने वाली फ्लाइट जो 7:55 पर पहुंचने वाली थी, वह रात 10:53 पर पहुंचेगी. वहीं Uk 653 मुंबई से आने वाली फ्लाइट जो की 8:20 पर पहुंचने वाली थी वह रात 10:31 पर पहुंचेगी. UK 655 बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट जहां 10:10 मिनट पर पहुंचनी थी वह अब रात 10:48 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके अलावा 6E2157 जो दिल्ली से आने वाली फ्लाइट थी वह रद्द कर दी गई है.