चंडीगढ़:उत्तर भारत में नए साल से पहले मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अधिकांश इलाकों में सीजन का सबसे घना कोहरा देखा जा रहा है. हरियाणा के कई इलाकों में सुबह से घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में और अधिक कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं नए साल के साथ ठंड भी बढ़ने वाली है.
वाहनों की थमी रफ्तार: घने कोहरे के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. वहीं, विजिबिलिटी कम होने के कारण हादसों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरा बरकरार रहने वाला है. हरियाणा में घने कोहरे की चादर ने लोगों के साथ-साथ पशुओं को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है.