हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

flood in Haryana: हरियाणा ने केंद्र से मांगी परमानेंट एनडीआरएफ बटालियन, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिखा पत्र - आम आदमी पार्टी

हरियाणा में भारी बारिश के बाद हुई भारी तबाही को देखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. जिसके चलते हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर भी पलटवार किया है.

flood in Haryana
दुष्यंत चौटाला ने केंद्र को लिखा पत्र

By

Published : Jul 14, 2023, 9:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा ने आपदा की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन की मांग की है. इस संबंध में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में एनडीआरएफ की स्थाई बटालियन मिलने से आपदा के वक्त तुरंत राहत पहुंचाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली CM केजरीवाल के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, आरोप लगाने का नहीं मिलकर त्रासदी से निपटने का है समय

उन्होंने कहा कि, बटालियन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिसार एयरपोर्ट के पास जमीन मुहैया करवाई जा सकती है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक बटालियन में 1149 जवान होते है और ऐसे में बाढ़, भूकंप या अन्य आपदा स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा और सक्षम बनेगा. फिलहाल, किसी भी आपदा की स्थिति में हरियाणा में अन्य राज्यों से एनडीआरएफ की टीमें बुलानी पड़ती है.

दिल्ली में आई बाढ़ पर आम आदमी पार्टी द्वारा राजनीति करने पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाने की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है. इसमें हरियाणा का कोई दोष नहीं है.

ये भी पढ़ें:CM मनोहलाल ने केजरीवाल को समझाया बैराज और डेम का अंतर

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में पैदा हुए अरविंद केजरीवाल आजकल दिल्ली की हर दिक्कत में हरियाणा का दोष बताते हैं. दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के सीएम को सलाह देते हुए कहा कि यह आपदा का समय है, न कि किसी पर आधारहीन लांछन लगाने का. उन्होंने कहा कि मिलकर इस आपदा से निपटना चाहिए. ताकि यमुना के बढ़े हुए जलस्तर से हरियाणा भी बचे और दिल्ली भी बचे. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर कोई इसमें पल्ला झाड़ेगा. तो वो दिल्ली को भी डुबोयेगा और हरियाणा को भी.

हरियाणा में बाढ़ संबंधित सवालों पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यमुना नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ और जल स्तर में और कमी आने पर आर्मी की मदद से टूटे बांधों को तुरंत सही कराया जाएगा. साथ ही खेतों में भरे पानी की निकासी की भी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें:अगर हथिनीकुंड बैराज पर पानी रोका, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, केजरीवाल अज्ञानी व्यक्ति- कंवरपाल गुर्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details