चंडीगढ़:हरियाणा में बाढ़ ने आम जनजीवन बेहाल कर दिया है. कई इलाकों में हालात इतने बुरे हुए कि कई लोगों की जान तक चली गई. बाढ़ के बाद पैदा हुए हालात की वजह से अभी भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे निपटने के लिए लगातार प्रशासन काम करने में जुटा है. राहत और बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की भी मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें-करनाल के दर्जनों गांवों का रास्ता बंद, गांवों में घुसा यमुना नदी का पानी
प्रदेश में अभी तक बाढ़ की वजह से 34 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बाढ़ की वजह से हरियाणा के 1458 गांव प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही जल भराव के चलते करीब 402 घरों को नुकसान पहुंचा है. बाढ़ की वजह से हरियाणा में बड़े पैमाने पर पशुओं की भी हानि हुई है. अभी तक बाढ़ से करीब 7 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.