चंडीगढ़: ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद सुखना लेक ओवरफ्लो हो गई. जलस्तर इतना बढ़ गया कि तीन साल बाद सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने पड़े. इसके कारण बलटाना पुलिस चौकी, खुड्डा लाहौरा और शहर के आइटी पार्क से सटे इलाकों में पानी भर गया.
बता दें कि बरसात से सुखना लेक का जलस्तर बढ़कर 1163 फीट से अधिक हो गया था. जिसके बाद फ्लड गेट खोलने का फैसला लिया गया. सुखना लेक के फ्लड गेट खोलते ही पुलिस को भी अलर्ट किया गया.
पुलिस ने सुखना चौक के ऊपर किशनगढ़ और मनीमाजरा में बने पुल से पानी ओवरफ्लो होने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया. आने जाने वालों को दूसरे रास्तों से भेजा.