चंडीगढ़: हरियाणा में फ्लेवर्ड हुक्का बैन हो गया है. गृह विभाग ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और जिलों के जिला अधिकारी को पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का परोसने पर कार्रवाई के आदेश दिए है. वहीं हरियाणा के ट्रेडिशनल हुक्के पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने बीते दिनों करनाल में पब-बार में फ्लेवर्ड हुक्का बैन करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं.
आदेश के मुताबिक हरियाणा सरकार के संज्ञान में आया है कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में हुक्का बार चल रहे हैं, जो तंबाकू के साथ हुक्का नरगिल परोसते हैं. इसमें निकोटिन होता है. जो उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है. कभी-कभी इन हुक्का बारों में तम्बाकू के साथ अन्य हानिकारक/प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाये जाते हैं. ये भी देखने में आया है कि हुक्का बार में विभिन्न स्वादों/जड़ी-बूटियों का भी इस्तेमाल किया जाता है.