चंडीगढ़: भारत आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस 2023 मना रहा है. हरियाणा में गणतंत्र दिवस के मौके पर 75 जगह कार्यक्रम रखे गए. हरियाणा के मंत्रियों ने अलग अलग जिलों में ध्वजारोहण किया. इसकी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने उन लोगों की बात सुनी है, जो कुछ कह भी नहीं पाते थे. इसके लिए हमने 3 सी (कास्ट,करप्शन, क्राइम) और 6 एस पर काम किया. मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने 6 सी यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान और सुशासन पर काम किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुलेट बाइक भी चलाई.
पानीपत में रणजीत चौटाला ने किया ध्वजारोहण: जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान राष्ट्रीय गान के बीच में नेताओं को तिरंगे को सेल्यूट देना आया याद. उनके बाद स्टेज पर खड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता समेत कई लोगों ने देरी से तिरंगे को सेल्यूट किया. राष्ट्रगान के दौरान कुछ लोग सावधान ही खड़े नहीं हुए. वीआईपी स्टेज पर भी हलचल रही.
फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर ने ली परेड की सलामी: गणतंत्र दिवस 2023 बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में मनाया गया. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. ध्वज फहराने से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर-12 स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज हम 74वां गणतंत्रता दिवस मना रहे हैं और आज के दिन राष्ट्रीय ध्वज पर आना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और इसी संविधान के चलते देशवासियों को अपने अधिकार मिले थे. उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदानों की वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं.
भिवानी में राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने तिरंगा फहराया. भिवानी के भीम खेल परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस 2023 का आयोजन किया गया था. इस दौरान राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध विरागंनाओं को शॉल भेंट की और सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहने वाले स्कूलों, झांकियों व परेड में अग्रणीय रहने वाली टुकड़ियों को भी पुरस्कृत किया.